♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ़ : मिसिंग लिंक सड़क लिए ग्रामीण हुए लामबंद

रविवार को संपर्क सड़क संघर्ष समिति के सदस्यो ने डेलवां से लाधड़िया मिसिंग लिंक रोड़ से जोड़ने के लिए श्रीडूंगरगढ पुस्तकालय सभागार मे मीटिंग रखी गई इस दोरान समिति के सदस्यो ने आगे कि रणनीति बनाई विधानसभा के उत्तरी पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गाँवो के सदस्यो ने जनहित की मांग को लेकर डोर टू डोर लिंक रोड. के लिये संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इसके बारे में सड़क बनाने के लिए बार-बार अवगत कराके सरकार की तरफ से शेष दूरी 6 किलोमीटर की स्वीकृति दिलाने के लिए निवेदन करेंगे,

मिसिंग लिंक रोड बन जाने से मोमासर से लेकर पूनरासर तक सीधा चार धाम स्थल का आर्थिक और सामाजिक स्तर पर फायदा मिलेगा साथ ही ड्राई बेल्ट एरिया के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा रहेगी, लाधड़िया का पंचायत मुख्यालय डेलवां से सीधा पंचायती कार्य मे ग्रामीणो को सुविधा रहेगी
आज मीटिंग में समिति के सदस्य हनुमान डूडी व गोपीराम सारस्वत सुरजनसर,
हरचंद ढबास व ओमप्रकाश मोमासर
मुनीराम गोदारा, राकेश कुमार मुखराम लाधड़िया,
साहित्यकार चेतन स्वामी श्री डूंगरगढ़
लालचंद डेलू, रामकरण शर्मा , श्रवणराम खिचड, देवकरण पारीक व बृजमोहन पारीक डेलवां
कानाराम फौजी व हरिसिंह जालबसर
मांगीलाल डोटासरा, रामप्रसाद पारीक बिरमसर
जेठाराम गोदारा,मांगीलाल जाखड़, परमाराम जाखड, सहीराम , रामुराम , , मंगलाराम मेघवाल मुखराम लुहार उदरासर मौजुद रहे
संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व सैनिक धुड़ाराम गोदारा
ने बताया कि जब तक सरकार जनहित की मांग को पुरा नहीं करेगी संघर्ष को जारी रखेंगे


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000