यूपीएससी परीक्षा में सफल होने पर माया चाहर का हुआ स्वागत अभिनंदन
सादुलपुर / श्याम जैन खेमाणा रोड़ पर स्थित आशा देवी महाविद्यालय में 11 जून को यूपीएससी परीक्षा 2022 में सफल आईएएस माया चाहर का स्वागत अभिनंदन किया गया। संस्थान के चेयरमैन रामप्रताप पूनियां की अध्यक्षता में हुए अभिनंदन समारोह में मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।
संस्थान निदेशक डॉ. कौशल पूनियां ने इस अवसर पर कहा कि राजगढ़ तहसील के गांव थिरपाली छोटी की माया चाहर ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 547वीं रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है।
इनकी प्रथम नियुक्ति हरियाणा के करनाल में ईपीएफओ में अकाउंट ऑफिसर के पद हुई हैं। नवनियुक्त आईएएस माया चाहर ने आशादेवी संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए। प्रतिस्पर्धा के इस युग में कैसे सफलता हासिल की जाए इस बारे में उन्होंने महत्वपूर्ण बिंदुओं से प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में माया चाहर के साथ उनके पिता महेंद्र चाहर तथा माता प्रेमवती को भी सम्मानित किया गया। पिता महेंद्र चाहर पिलानी में हेमंत चिल्ड्रन अकैडमी संचालक हैं।
संस्थान संरक्षिका आशा देवी पूनियां, निदेशक डॉ. कौशल पूनियां सह निदेशिका डॉ. स्नेह पूनियां, वह रामप्रताप पूनियां ने शॉल, प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. हरिराम रोहिल्ला, कृष्ण सांगवान, आरएसडी फाइनेंस के निदेशक ललित पूनियां, शिक्षक नेता मनोज पूनियां, वासुदेव लुहारी वाला, ओम प्रकाश पूनियां कालरी, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सारस्वत, इंजीनियर राजन प्रसाद, व्याख्याता दीपक कुमार, सुधन सिंह जडिया, राजवीर झुरिया, दिनेश ख्यालिया एवं समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक इंदु प्रसाद गोस्वामी ने किया।