नशा मुक्ति संकल्प के साथ पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर सम्पन्न
श्रीडूंगरगढ। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (ताल मैदान), श्रीडूंगरगढ में आज पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का समारोहपूर्वक समापन हुआ । इस दौरान विद्यार्थियों एवं उपस्थित स्टाफ द्वारा नशा मुक्ति एवं समाज सेवा की शपथ ली गई । कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने बताया कि प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकाश में कक्षा 11 उत्तीर्ण कर कक्षा 12 में आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाना अनिवार्य है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 4 गतिविधियाें के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है। यह ग्रेडिंग कक्षा 12 के सत्रांक के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भेजी जाती है, जो सभी विद्यार्थियों की कक्षा 12 की अंकतालिका में दर्ज होती है।
इसी अनुरूप गत 17 मई से आज 31 मई, 2023 तक इस शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी भंवरलाल स्वामी ने बताया कि इस अवधि में विद्यार्थियों को चार समूहों में बांट कर सेवा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं स्वच्छता आधारित गतिविधियां करवाई गईं । इस दौरान दल प्रभारी संदीप कुमार, प्रदीप कुमार कौशिक सहित गोपाल राम चौधरी, रमेशदान बिठू एवं मांगीलाल भी उपस्थित रहे ।