
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं 31 मई से शुरू, श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में ये रहेगा परीक्षा केंद्र, देखें टाइम टेबल
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की सत्र मार्च-मई, 2023 की मुख्य परीक्षा दिनांक 31 मई 2023 से 24 जून 2023 तक
श्रीडूंगरगढ, 9 मई, 2023 । स्थानीय संदर्भ केंद्र (07063) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान, श्रीडूंगरगढ के प्राचार्य श्री आदूराम जाखड़ एवं संदर्भ केन्द्र प्रभारी एवं उप-प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की सत्र मार्च-मई, 2023 की मुख्य परीक्षा दिनांक 31 मई 2023 से 24 जून 2023 तक होंगी ।
परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लखासर बनाया गया है, जहाँ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के कक्षा 10 एवं 12 के पंजीकृत अभ्यर्थियों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।