
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के चारों मंडलो के शक्ति केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण
माननीय प्रधानमंत्री जी के 100 वी मन की बात का कार्यक्रम श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम मोमासर मंडल के मोमासर शक्ति केंद्र पर आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोमिया जी मंदिर के पास बड़ी स्क्रीन लगाकर मन की बात के कार्यक्रम को सुना जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर देहात जिला प्रभारी श्री ओम सारस्वत चूरू, पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत, पूर्व प्रधान छैलू सिंह जी शेखावत, जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के मन की बात कार्यक्रम के सह संयोजक विक्रम सिंह सत्तासर, जिला परिषद प्रतिनिधि सुभाष कमलीया ,पूर्व सरपंच मोमासर जेठाराम भांभू, मोमासर मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, आडसर सरपंच प्रतिनिधि शिवप्रसाद जोशी, युवा मोर्चा मोमासर मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत ,जितेंद्र सैनी प्रेम नायक, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धनराज सोनी इंदपालसर, प्रतामल नाहटा , मदन सिंह भाटी, धनराज सोनी मोमासर, लक्ष्मण सिंह धीरदेसर,भूपनाथ सिद्ध सहित आस पास के गांव के सत्तासर आडसर लाखनसर धीरदेसर चोटियां लालासर उदरासर जालबसर सुरजनसर धीरदेसर पुरोहितान लिखमादेसर कुंतासर इंदपालसर कितासर से भारतीय जनता पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष गण पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता गणों ने माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुना ।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर हुए कार्यक्रम :-
*श्रीडूंगरगढ़ शहर*
भाजपा श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना इस दौरान चेयरमैन मानमल शर्मा,वाइस चेयरमैन बंशीधर सुथार, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,राजेश सारस्वत, पार्षद अरुण पारीक,जगदीश गुर्जर,सत्यनारायण नाई,पवन उपाध्याय, महामंत्री महेश राजोतिया,प्रदीप जोशी,प्रकोष्ठ जिला संयोजक बृजलाल तांवणिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तांवणिया, भाजयुमो अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, भाजयुमो महामंत्री किशन पुरी,ओबीसी मोर्चा महामंत्री गौरीशंकर माली, विजय सिंह,गोपी मेघवाल,अर्जुन लाल जेतासर, मुखदास स्वामी सहित आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
*लखासर* श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल के लखासर शक्ति केन्द्र में मंडल संयोजक महेंद्र सिंह तंवर ,मंत्री भागीरथ सिंह झंझेउ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण चौपाल पर सुनी मन की बात ।
*सूडसर*
श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल के देराजसर शक्ति केन्द्र पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का 100 वाँ संस्करण कार्यकर्ताओं ने सुना जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्री बजरंग सारस्वत,जिला मंत्री श्री अगर सिंह पड़िहार,श्री बाबूलाल जाजड़ा,श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री विजय सिंह,सोशल मीडिया जिला संयोजक श्री पवन स्वामी,भाजयुमो श्री डूंगरगढ़ देहात महामंत्री श्री मुकेश पवार, श्री रेवंत सैन,श्री मोतीलाल स्वामी,श्री राजाराम मोदी,श्री फुसाराम दर्जी,श्री भंवरलाल भादू,श्री हुकमाराम भादू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ सुना।
*कुचोर आथूनी*
बापेऊ मंडल के कुचोर आथूनी में गिरधारीलाल गोदारा ने और सांवतसर, मेऊसर आदि शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात कार्यक्रम ।
इसके अलावा पुनरासर,शेरूना बेनीसर, जेतासर, बिग्गा सहित श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को टीवी,मोबाइल,लैपटॉप,रेडियो आदि के माध्यम से मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना ।