♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेवा भारती मोमासर खण्ड केंद्र पर बाल संस्कार केंद्र वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन

सेवा भारती मोमासर खण्ड केंद्र पर बाल संस्कार केंद्र वार्षिक उत्सव समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती सरिता देवी संचेती ग्राम सरपंच, सम्मानीया पुष्पा जी नाहटा,श्री बीरबल खण्ड अध्यक्ष सेवा भारती ने दीप प्रज्वलित कर केंद्र की बहिनों ने दीप मंत्र से कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें मंच संचालन श्री पवन प्रजापत ने आगंतुक अतिथियों का परिचय करवाया गया और उनको माला पहनाकर और श्री फल देकर सम्मानित किया गया जिसमें सेवा बस्ती के बहिनों सन्नु एंड शारदा ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया और इंद्रा और सुमन ने अनेकता में एक्य मंत्र संघ गीत बोला गया बहिन रिया ने शिक्षा प्रद कविता बहुत सुंदर प्रस्तुति दी संतोष एंड कस्तूरी पार्टी ने महेंदी वाले हाथ पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया अगली कड़ी में भारत प्यारा देश हमारा देश भक्ति गीत अनिता, राधा एंड पार्टी ने किया गया और तेरी मिट्टी में मिल जावा ललिता ने नृत्य प्रस्तुत किया भैया दर्शन कुमावत ने महादेव जी के ऊपर सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया उसके कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री लक्ष्मीनारायण जी भादू ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा बस्तियों में होने वाले कार्यों की जानकारी दी और सेवा भारती शोषित,पीड़ित , अभावग्रस्त, वंचित लोगो के जीवन को परिवर्तन करने का कार्य करती हैं उसके बाद कविता माता पिता के बारे में ,बहिन आरती ने सुंदर प्रस्तुति दी भैया कमल ने शिवाजी कविता बहुत सुंदर प्रस्तुति दी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी ने कार्यक्रम में आगंगतुंग अतिथियों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के बारे में सुंदर प्रस्तुति बताया गया ओर बाल संस्कार केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए उन बालकों को भंवर लाल पुत्र श्री तनसुख जी संचेती और राकेश जी संचेती ने पाठ्य सामग्री पारितोषिक पारितोषित उनके द्वारा दिया गया जिसे बालकों को आगंतुक अतिथियों ने दिया गया और सेवा भारती मोमासर खण्ड उपाध्यक्ष श्री बीरबल जी ने वार्षिक उत्सव समारोह आने वाले आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया !इस कार्यक्रम में मोमासर खण्ड अध्यक्ष श्री ओम जी बाफना, सेवा भारती बीकानेर विभाग प्रकल्प प्रमुख सोमनाथ जी , श्री डूंगरगढ़ खण्ड अध्यक्ष श्री रामावतार जी , खण्ड कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी संचेती, श्री हरचन्द जी ,बनवारी लाल कुमावत जी, उपखण्ड कार्यवाह मोमासर, प्रकल्प शिक्षक ओम प्रकाश जी , प्रकल्प शिक्षिका श्रीमती विद्या देवी, मनोज जी संचेती व्यापार मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान श्री मगाराम, प्रकल्प शिक्षक अशोक मेघवाल, मुकेश नाई, पुष्पा नाहटा, तेजपाल सारण, प्रभु गोदारा, खियाराम गोदारा, कालू राम मेघवाल, भागु राम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मोमासर सरपंच द्वारा बच्चों की शिक्षण सामग्री और चॉकलेट भेंट की गयी।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000