
निबन्ध प्रतियोगिता में लाखनसर की उर्मिला ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में गत दिनों राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विषय पर आयोजित हुई निबन्ध प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग कक्षा 6-8 तथा सीनियर वर्ग कक्षा 9-12 दो वर्गों में सम्पन्न हुई । सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनसर की छात्रा उर्मिला कुमारी कड़वासरा ने प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर छात्रा को प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी तथा 2100 रुपये नगद पारितोषिक से सम्मानित किया गया।छात्रा उर्मिला पूर्व में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता तथा एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के तहत आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ श्री ईश्वर राम गुरवा, अन्नाराम जी पवन सारस्वत जयपाल सोनी सीताराम भाम्भू आदि उपस्थित थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनसर के प्राचार्य राजूराम खिलेरी एवं समस्त स्टाफ ने छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की