शादी में 50 से अधिक को बुलाने वाले राठी को 626000 का जुर्माना
भीलवाड़ा में 13 जून को हुई शादी में 50 से अधिक लोगों को बुलाने की वजह से फैले संक्रमण का जिम्मेवार घीसुलाल राठी को मानते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने 6,26000 रुपये का जुर्माना लगाया है, जो 3 दिन में मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए है। बता दें, भीलवाड़ा में हुई इस शादी में 200 से अधिक लोग पहुंचे। इस वजह से 15 लोग संक्रमित हुए। एक की मौत हुई और 58 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं। इस सबन्ध में भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज है।