
राजगढ़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सादुलपुर /श्याम जैन
राजगढ़ निवासी राकेश राजगढ़िया पुत्र स्वर्गीय हीरालाल सांखोलिया का मंगलवार रात्रि को रामगढ़ शेखावाटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश उर्फ नंदू मोटरसाइकिल पर जा रहा था उसी दौरान रामगढ़ शेखावाटी फतेहपुर मार्ग पर ढाँढण गांव के निकट कोई अज्ञात वाहन बाईक के टक्कर मार कर भाग गया। घटना रात्रि 10 बजे की है एवं राकेश को रामगढ़ पुलिस ने निकटवर्ती फतेहपुर शेखावाटी के राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रामगढ़ पुलिस थाने के एएसआई सलीम खां ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश मंगलवार की शाम के बाद यहां से ही बाइक पर गया था। परिचितों ने बताया कि वह रतनगढ़ के पास एक खेत में रहता था और बाइक पर आता जाता रहता था। मृतक का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद रामगढ़ पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और शव राजगढ़ पहुंच चुका है मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।