खारड़ा : जिले से जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान, रखी ये मांग
संवाददाता धर्मचंद सारस्वत
खारड़ा के ग्रामीण इन दिनों गांव की मुख्य सड़क की दुर्दशा से काफी परेशान हैं। गांव से होते हुए बीकानेर की ओर जाने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त हुए करीब 3 साल बीत गए हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसकी सुध नहीं ली जा रही है।
जिससे ग्रामीणों सहित इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि इस क्रम में ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है
। लेकिन विभाग एवं प्रशासन ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने परेशान होकर अब विधायक को सड़क की हालत सुधरवाने की मांग की है
बता दें कि खारड़ा से बीकानेर मार्ग की ओर जाने वाली गांव खारड़ा से राजेरा और शेरेरा से रानिसर तक की मुख्य सड़क पिछले तीन सालों से टूटी हुई है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से न केवल ग्रामीण परेशान हैं बल्कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है। खारड़ा युवा विकास संस्था अध्यक्ष दामोदर सारस्वत और राजेरा युवा विकास संस्था अध्यक्ष सुरेश पुगलिया ने बताया कि रोड के टूटने की शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से की जा चुकी है। लेकिन गांव की मुख्य सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है।
सड़क के जगह-जगह टूटे होने के कारण इसमें आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। इसके अलावा इसमें वाहनों के फंसने से सारा दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है।