♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डैंड्रफ पर रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं घर के ये 3 नुस्खे, बालों का झड़ना भी हो जाता है कम

कहीं बाहर तैयार होकर जाना हो और अचानक सिर पर डैंड्रफ नजर आने लगे तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. इस डैंड्रफ से बाल गंदे तो दिखते ही हैं साथ ही खुजली और बाल झड़ने जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं. और तो और बालों पर हाथ लगाते ही डैंड्रफ झड़कर गिरने लगे तो शर्मिंदगी का पात्र बनना पड़ता है सो अलग. आपको इन हालातों से ना गुजरना पड़े इसीलिए आपके लिए यहां दिए गए हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो डैंड्रफ (Dandruff) दूर करने में बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. इन आयुर्वेदिक उपायों को आजमाना आसान है और ना आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे और ना ही किसी तरह की जद्दोजहद उठानी होगी.

सिर की सतह पर जमा हुआ डैंड्रफ डेड स्किन सेल्स के रूप में वाइट फ्लेक्स बनकर झड़ने लगता है. फंगस सीबम को खाने लगता है जिससे स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है. ऐसे में डैंड्रफ ना हो पहले तो इसके लिए बालों में बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए. अब जानिए कि डैंड्रफ हो जाए तो इसे हटाएं कैसे.

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम (Neem) सिर से डैंड्रफ का सफाया कर देती है. नीम के पत्तों को बालों से खुजली दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लीजिए. अब नीम के पानी को सादे पानी के साथ मिलाकर सिर धोइए. इससे डैंड्रफ दूर होगा. बिना पानी में मिलाए नीम के रस का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे स्किन इरिटेट हो सकती है.

ना सिर्फ खाने में बल्कि बालों पर लगाने मे भी आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके एंटीफंगल गुण खासतौर से डैंड्रफ दूर करने में काम आते हैं. 2 लहसुन (Garlic) लें और उन्हें कूटकर पानी में मिला लें. इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. बालों से बदबू ना आए इसके लिए शहद को इस पानी में मिलाया जा सकता है.

मेथी

बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए मेथी (Fenugreek Seeds) के पैक का इस्तेमाल करें. इस हेयर पैक को बनाने के लिए रातभर मेथी दानों को भिगोकर रखें. दानों के भीग जाने के बाद पानी को छानकर दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर एक घंटा रखें और फिर धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. खबर ही खबर इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000