
Bikaner : पाँचवी की छात्राओं से शिक्षक ने की गन्दी हरकत, निलंबित और मामला दर्ज
बीकानेर. छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को शिक्षा विभाग ने शनिवार को निलम्बित कर दिया। साथ ही इस शिक्षक के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। शिक्षक पर दो छात्राओं ने छेड़छाड़ करने के आरोप है। गौरतलब है कि शुरुआत में स्कूल प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने और पीड़िता को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया था। लेकिन अब जबकि मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है, तो आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने की पुष्टि
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रामचन्द्र स्वामी के विरूद्ध दो छात्राओं से छेड़छा़ड़ करने एवं अनैतिक मांग करने की शिकायत मिली थी। इस पर विभागीय जांच शुरू कर शिक्षक रामचन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में शिक्षक का मुख्यालय ब्लॉक पांचू कार्यालय रहेगा। आरोपी शिक्षक को स्कूल से कार्यमुक्त भी कर दिया है।
आरोपों की पुलिस करेगी जांच
जेएनवीसी थाने में पीडि़त छात्राओं के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक रामचन्द्र स्वामी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिक्षक पर दीपावली से एक दिन पहले और उसके अगले दिन छेड़छाड़ करने के आरोप है। छात्राओं ने इसकी शिकायत एचएम से भी की थी। तब एचएम ने शिक्षक रामचन्द्र को समझाने और आगे से ऐसी कोई हरकत नहीं होने के लिए आश्वास्त किया। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।