गार्ड को बंधक बना कर जयपुर में एटीएम लुटा
जयपुर 22 जून 2020
जयपुर के मुहाना थाना इलाके में आज तड़के करीब साढ़े बजे तक एटीएम लूट की वारदात हुई। धौलाई क्षेत्र की विधानसभा कॉलोनी में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया। हांलाकि पुलिस गश्त पर रही और वारदात के दस मिनट बाद ही पहुंची भी लेकिन लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी। लूट की इस वारदात के बार शहर भर मे नाकाबंदी की गई है। शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी सख्ती की जा रही है। लूट के बाद किसी भी तरह का कोई सुराग न तो बैंक को मिला है और न ही पुलिस के हाथ लग सका है। बताया जा रहा है कि एटीएम में पांच लाख रुपए से भी ज्यादा कैश था जो कुछ दिन पहले ही इसमें भरा गया था।
मुहाना थाना पुलिस का कहना है कि करीब साढ़े तीन बजे सवेरे एक कार एसबीआई बैंक के एटीएम के बाहर आकर रुकी। कार में सवार चार लुटेरे कार से उतरे और आते ही अपने काम पर लग गए। सबसे पहले तो एटीएम रुम में सो रहे गार्ड को धमकाया और उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप बैठा दिया। उसके बाद एक लुटेरे ने सीसीटीवी कैमरों को स्प्रे किया ताकि उनमें कुछ रिकॉर्ड नहीं हो सके। दो अन्य ने कटर से एटीएम मशीन की कैश ट्रे के बॉक्स को काटा और उसके बाद उसके अंदर से कैश ट्रे निकाली और पूरे कैश को बैग में भर लिया। पूरी घटना को देख रहे गार्ड को बंधक बनाने के बाद कार सवार लुटेरे कैश समेत फरार हो गए। पुलिस के अनुसार लुटेरों ने दस से बारह मिनट में ही वारदात को अंजाम दे दिया गया। एटीएम की स्क्रीन या अन्य किसी पार्ट को छुआ तक नहीं गया। लूट की वारदात से लग रहा है कि लुटेरे प्रोफेशनल हैं और उनको पता है कि कहां काटने से कैश निकल सकता है।