श्री डूंगरगढ़ : योग शिविर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
श्री डूंगरगढ़ कस्बे में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा कालूबास के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर के ग्यारवें दिन योग शिविर में योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जानकारी देते हुए बताया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में बहुत ही विश्वास रखते थे गांधी जी एडोल्फ जुस्ट की प्रसिद्ध पुस्तक ” रिटर्न टू नेचर ” अर्थात् प्रकृति की ओर चलो से बहुत प्रभावित हुए और प्राकृतिक चिकित्सक बने और अपने जीवन में पांच सौ से अधिक लोगों का उपचार भी किया था इस दिन को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानदीप स्कूल के व्यवस्थापक दुर्गाप्रसाद पालीवाल ने छात्र रामनिवास को गांधी जी की वेश भूषा धारण कर मंच पर लाए। इस दौरान पटवारी हरिराम सारण ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों की व्याख्या की।
मंच संचालन राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने किया। योग प्रदर्शन में नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, योगानंद कालवा, गणेश प्रजापत, राकेश परिहार आदि रहे। शिविर के अंत में आयोजक समिति की ओर से सभी योग साधकों के लिए लीची ज्यूस की व्यवस्था की।