त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया बड़ा झटका, प्लेटफॉर्म टिकट के दाम हुए दोगुने
प्लेटफॉर्म टिकट के लिए एक बार फिर आपको अपनी जेब ढीली करने पड़ेगी. दक्षिण रेलवे ने बताया है कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने किए जा रहे हैं. पहले जहां 10 रुपये में आपको टिकट मिलता था, वहीं अब इसके लिए 20 रुपये खर्च करने होंगे. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ को कम करने के लिए ऐसा किया गया है.
दक्षिण रेलवे ने बताया है कि ये नए दाम 1 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे. ये दाम चेन्नई डिवीजन में बढ़ाए गए हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके तहत कुल 8 रेलवे स्टेशन आएंगे. रेलवे ने कहा है कि इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त भीड़ से बच पाएंगे.