
तीस दिवसीय निशुल्क योग शिविर में योग सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु योग समिति द्वारा गहलोत व प्रजापत का सम्मान : पुगलिया
श्री डूंगरगढ़ कस्बे में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा कालूबास के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर के सातवें दिन योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के मार्गदर्शन में कस्बे वासियों ने योगासनों का अभ्यास किया। मंच पर योग की विभिन्न क्रियाओं का सहज प्रदर्शन योग समिति के प्रदेश सलाहकार नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने किया।
शिविर में पिछले पन्द्रह सालों से योग सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर योग समिति की ओर से योग साधक रामचंद्र गहलोत व गणेश प्रजापत को तेरापंथ भवन के व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया, माल जी होटल के संचालक कमल किशोर भाटी, पंजाब नेशनल बैंक के हरि प्रसाद भादू, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शिव कुमार स्वामी के हाथों से योग मंच पर सम्मानित किया।
प्रदेश संरक्षक कालवा ने बताया इस योग शिविर में हर उम्र के योग प्रेमी भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। इस शिविर के माध्यम से योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा शिविरार्थियों को शुद्ध सात्विक जीवन जीने का तरीका भी सीखा रहे हैं। योग चिकित्सा के साथ सात्विक आहार, एक्यूप्रेसर, संयमित दिनचार्य, तनाव मुक्ति के विभिन्न फॉर्मूले भी बता रहे हैं।