श्री डूंगरगढ़ कस्बे वासियों ने अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को नियमित करने का लिया संकल्प : पुगलिया
श्री डूंगरगढ़ कस्बे में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा कालूबास के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर के तीसरे दिन राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के मार्गदर्शन में कस्बे वासियों ने शरीर को लचीला बनाने के लिए सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का व मानसिक तनाव दूर करने हेतू ओम का उच्चारण, भस्त्रिका, कपालभाती, मूर्च्छा, उज्जाई प्राणायाम तथा सिंहासन, हास्यासन, करतल ध्वनि का आनंद के साथ अभ्यास किया। मंच पर योग की विभिन्न क्रियाओं का सहज प्रदर्शन नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश पडिहार, दिनेश राजपुरोहित ने किया।
कस्बे वासियों ने धर्मचंद भिखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट आयोजक समिति के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद देते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। डॉ राधेश्याम पारीक ने बताया दिन में चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भी बड़ी संख्या में लोग ईलाज करवा रहे हैं। शिविर स्थल व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया व तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी योग शिविर में पधारें सभी योग प्रेमियों व कस्बे के प्रबुद्ध जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।