♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आँखों में काजल डालते वक़्त अपनाये ये बेहतरीन ट्रिक, खराब नहीं होगा आपका लुक

लड़कियों को काजल लगाना बहुत पसंद होता है और काजल अधिकतर लड़कियों का सबसे पहला मेकअप प्रोडक्ट भी होता है. बिना कोई मेकअप लगाए केवल काजल लगाने से आंखों को एक शानदार फ्रेश और खूबसूरत लुक दिया जा सकता है.

काजल का इस्तेमाल अधिकतर टीनएज लड़कियां स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाते समय लगभग हर रोज करती हैं. काजल लगाने के बाद एक सबसे बड़ी परेशानी होती है उसे फैलने यानी स्मज होने से बचाना. कई बार किसी ना किसी काम के लिए घर के बाहर घंटों बिताने पड़ते हैं. धूप और हवा के कारण आंखो में पानी आता है और काजल फैल जाता है और आंखे सुंदर दिखने के बजाय डरावनी दिखाई देने लगती हैं. आइए जानते हैं काजल को स्मज प्रूफ बनाने के लिए कुछ आसान टिप्स.

काजल को स्मज प्रूफ बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स :

काजल लगाने से पहले करें आंखों को तैयार : काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लें, चेहरे को सुखाने के बाद एक कॉटन के कपड़े या कॉटन बॉल की मदद से आंखों में पानी के कारण जो नमी होती है उसे सुखालें. ऐसा करने से काजल मैट दिखता है और कम फैलता है.

काजल को लोवर लैश लाइन पर अप्लाई करें : लड़कियां काजल को वाटर लाइन पर अप्लाई करती हैं जिसके कारण काजल फैलने के ज्यादा चांस होते हैं. काजल को फैलने से बचाने के लिए वॉटर लाइन के बजाय अपनी लैश लाइन पर अप्लाई करें जहां आपकी पलकें होती हैं.

आईलाइनर या आईशैडो का करें इस्तेमाल : लोवर लैश लाइन पर काजल अप्लाई करने के बाद काजल के ऊपर आई लाइनर का एक पतला सा स्ट्रो ड्रॉ कर सकती हैं या ब्लैक आईशैडो को काजल के ऊपर अप्लाई कर सकती हैं. ऐसा करने से काजल फैलता नहीं है और ज्यादा मैट और खूबसूरत लगता है.

आंखों के नीचे पसीना न आने दें : काजल के फैलने का सबसे बड़ा कारण आंखों में नमी और पसीना होता है, इसीलिए जब आप बाहर जाएं तो आंखों के नीचे कॉटन के कपड़े से साफ करती रहें और आंखों पर हाथ लगाने से बचें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. खबर ही खबर इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000