अगर आपके मोबाइल में है ये एप्प तो तुरंत हटाएँ, वरना हो सकता है नुकसान
गूगल के एप स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद कुछ ऐप्स में एक नया मैलवेयर मिला है. एक सिक्योरिटी रिसर्चर के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी आठ एंड्रॉयड एप की लिस्ट सामने आई है, जिनमें एक नया मैलवेयर पाया गया है. ऐप्स में मौजूद यह मैलवेयर बिना यूजर्स की जानकारी के उन्हें प्रीमियम सर्विस की मेंबरशिप दे रहा था. इस मैलवेयर का नाम Autolycos है. चौंकाने वाली बात यह है कि इन एप को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. हालांकि अब इन आठों ऐप्स को गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
Personal Data चुराता है Malware
साइबर सिक्टोरिटी फर्म एवीना के सिक्योरिटी रिसर्चर मैक्सिम इंग्राओ ने इस मैलवेयर की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “Autolycos नाम के मैलवेयर की खोज हुई है और यह मैलवेयर गूगल के एप स्टोर के लगभग आठ एप में पाया गया है. Autolycos यूजर्स की पर्सनल डिटेल और डाटा की चोरी करने का काम करता है, यहां तक की यह मैलवेयर बिना यूजर की जानकारी के यूजर के एसएमएस भी रीड कर रहा होता है. Autolycos रिमोट Browser पर यूआरएल (URL) एक्सीक्यूट करता है और वेबव्यू (WebView) के बिना ही HTTP रिक्वेस्ट को Approve कर देता है.”
8 Apps में मिला Autolycos Malware
रिसर्चर के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर के इन 8 ऐप्स में Autolycos Malware पाया गया है. अगर आपके फोन में ये ऐप्स हैं, तो इन्हे तुरंत रिमूव कर दें. बता दें, इन ऐप्स को प्ले स्टोर से 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया हुआ है. खबर सामने आते ही, इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
- Creative 3D Launcher
- Gif Emoji Keyboard
- Vlog Star Video Editor
- Wow Beauty Camera
- Freeglow Camera
- Coco Camera v1.1 आदि.
Malware वाले Apps ऐसे रिमूव करें
यदि आपके मोबाइल में भी इनमें से कोई एप हैं, तो इस एप को हटाने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग में जाएं. फिर एप सेक्शन में जाएं. वहां एप लिस्ट को अच्छे से जांचें और बिना जानकारी वाले एप को तुरंत अनइंस्टॉल या फोर्स स्टॉप कर दें. फिर फाइल मैनेजर में जाकर उस एप से जुड़ी सभी फाइल्स को भी डिलीट या रिमूव कर दें.