
मोमासर : बेटियों की सफलता का मनाया जश्न, निकाला विजय जुलुस
मोमासर की ईचरज देवी पटावरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने पर सफलता का विजयी जुलुस निकाला गया. संस्था प्रधान सरिता और सुमन जोशी ने बताया की इस वर्ष विद्यालय की पूजा सुथार ने 12वीं में 94.80% मनीषा शर्मा ने 89.00%, भगवती राजपुरोहित ने 86.87% अंक हासिल किये।
इसी प्रकार 10वीं में भाग्यश्री ने 87.00%, कांता सीवल ने 79.50% प्रीति भाम्मू ने 78.50% अंक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बालिकाओं का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। विजय जुलुस गांव की मुख्य गलियों से गुजरा