
गहलोत सरकार की सौगात, 11वीं और 12वीं में क़ृषि की पढ़ाई कर सकेंगे
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य भर के 35 सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि परिसरों की स्थापना के बाद ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को कृषि का अध्ययन करने का मौका मिलेगा. संबंधित अधिकारियों ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इन स्कूलों में एक-एक लेक्चरर नियुक्त करने की भी अनुमति दी.
इन जिलों से होगी शुरुआत
प्रस्ताव के अनुसार बीकानेर जिले में चार कृषि परिसर होंगे, जयपुर, झुंझुनू और नागौर में तीन-तीन, अलवर, दौसा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, श्री गंगानगर और टोंक में दो-दो परिसर होंगे, जबकि बाड़मेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़ में चुरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली और सीकर में एक-एक कृषि परिसर होगा, जो छात्रों को कृषि तकनीकों के बारे में अधिक जानने में मदद करेगा.
पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 5 गुना किया
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार की राशि को 5 गुना बढ़ा दिया है. गहलोत सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ पुरस्कार की राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है. सीएम गहलोत ने पुरस्कार राशि में 5 गुना बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. एक फायनेंशियल ईयर में 5 खिलाड़ियों और 5 ट्रेनर्स (कोच) को ये पुरस्कार मिलेंगे. खेलों में इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटी डेवलप करने और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है.