श्री डूंगरगढ़ : जलदाय विभाग के विरुद्ध जनहित याचिका, सुनवाई 14 जुलाई को
श्रीडूंगरगढ़ एडवोकेट पुखराज तेजी ने जानकारी देते हुए बताया स्थानीय न्यायालय में जलदाय विभाग के विरुद्ध जनहित का दावा सन्दीप सोनी व जयप्रकाश महावर ने अधिवक्ता दीपिका करनानी के मार्फ़त किया है जिसमे न्यायालय से श्रीडूंगरगढ़ के क्षेत्र में बने पीने के पानी के बने समस्त स्रोतों होद, टँकीयो की तुरन्त सफाई करवाने, पाइप लाइन की सफाई करवाने व पानी की सप्लाई में गंदे पानी की रोकथाम का निवेदन किया है।
स्थानीय न्यायालय के न्यायाधीश अमरजीत सिंह ने सुनवाई हेतु आगामी तारीख 14 जुलाई निश्चित की है। उल्लेखनीय हैं कि यह दावा अधिवक्ता दीपिका करनानी ने श्रीडूंगरगढ़ की जनता के हित मे किया है। जनता के स्वास्थ्य के लिये जल ही जीवन हैं ।