बीकानेर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल को कोविड-19 से निपटने की अहम जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन पीबीएम ही कोरोना संक्रमण की कड़ी बनता जा रहा है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में दो पॉजिटिव नये केस में एक नर्सिगकर्मी है। मोहता सराय निवासी यह नर्सिगकर्मी पीबीएम में तैनात है। वही दूसरा पॉजिटिव सादुलगंज स्थित विद्युत कॉलोनी निवासी एक विद्युत निगम के कार्मिक का पति है। जो 6 मई को चैन्नई से बीकानेर अपनी पत्नि से मिलने आया। इन दोनों की जांच करवाई गई। जिसमें पत्नि की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आपको बता दे कि पूर्व में भी पीबीएम से ही कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आएं है। इनमें संक्रमण से हुई पहली मौत की मरीज,एक चिकित्सक,एक रेजिडेन्ट,एक संविदाकर्मी,नापासर की कोरोना संक्रमित मृतका व बुधवार शाम को व्यापारियान मौहल्ले की संक्रमित महिला भी पीबीएम से संक्रमण की आशंका वाले मरीज रहे।