मोमासर में अब डोर टू डोर होगी स्क्रिनिंग
दिल्ली से आये मोमासर के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग अब नई रणनीति अपना रहा है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री मोहन जोशी ने बताया कि इसके परिवार वालों की जांच ली कर ली गयी थी जिसकी रिपोर्ट आज आ जायेगी, इसके अलावा ये व्यक्त्ति किन किन के संपर्क में आया है इसका पता लगता जा रहा है। साथ ही आज से पूरे गांव में डोर टू डोर स्क्रिनिग की जाएगी। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की गफलत की वजह से एक ही नाम के दो युवकों में से मनरेगा श्रमिक को पॉजिटिव बना कर बीकानेर भर्ती कर लिया था। बाद में विभाग ने अपनी भूल को सुधार करते हुए दिल्ली से आये युवक को बीकानेर भर्ती किया। अब श्रमिक को होम क़वारेन्टीन कर दिया जाएगा।