दुबई से आए सर्वाइकल रोगी मात्र तीन दिन में योग से ठीक हुआ
श्री डूंगरगढ़ कस्बे में सेवा दे रहे राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओपी कालवा ने बताया। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के हुड़ेरा गांव का निवासी सर्वाइकल रोग से पीड़ित श्यामलाल जो दो माह पूर्व दुबई में एक कम्पनी में कार्य कर रहा था वजन उठाने से अचानक गर्दन में भयंकर दर्द आ गया जांच रिपोर्ट में बताया गया सर्वाइकल के 6 ओर 7 नम्बर वर्टिब्रा के बिच कि लेयर फट गई और असहनीय दर्द के कारण गर्दन आगे की तरफ़ पुरी झुक गई और दाहिने हाथ में दर्द शुरू हो गया था तब उठने, बैठने ओर चलने में काफी समस्या होने लग गई तब दुबई की कंपनी ने श्यामलाल को भारत अपने घर भेज दिया ओर श्यामलाल के परिवार वालों ने दो माह तक बहुत जगह ईलाज करवाया परंतु कोई फायदा नहीं हुआ दर्द बढ़ता गया तब श्यामलाल ने योग चिकित्सा पद्धति में विश्वास रखते हुए श्री डूंगरगढ़ योग केंद्र पर 28 मई 2022 को अनुभवी योग एक्सपर्ट ओपी कालवा के मार्गदर्शन में मात्र तीन दिन योग का अभ्यास किया ओर गर्दन भी सीधी हो गई और दर्द भी ठीक हो गया।
श्यामलाल ने योग चिकित्सा पद्धति के अद्भुत चमत्कार को देख कर आश्चर्य चकित रह गया ओर कालवा का आभार व्यक्त किया। ओर अपने जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। योग चिकित्सक ओपी कालवा जो लम्बे समय से स्लिपडिस्क व सर्वाइकल पीड़ितों को योग चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सैकड़ों रोगियों को ठीक कर चुके हैं। कालवा ने बताया इस तरह के रोग से ग्रस्त रोगी भूल कर भी ऑपरेशन न करवाएं केवल हड्डी टूटने पर ही ऑपरेशन करवाएं योग का नियमित अभ्यास कर अच्छे चिकित्सक के मार्ग दर्शन मे असाध्य से असाध्य रोग को गारंटी सुदा ठीक किया जा सकता है।