
दिल्ली : रोहिणी में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची
दिल्ली के रोहिणी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग रोहिणी के पडाल क्षेत्र में लगी. आग लगने की सूचना 13.48 पर दी गई थी. इसके बाद मौके पर दमकल की कुल 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हैं
पडाल क्षेत्र में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि पडाल क्षेत्र में आग लगने की जानकारी दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर मिली थी. सूचना मिलते है मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को पहुंचाया गया है. मौके पर मौजूद दमकल विभाग के सभी कर्मचारी आग को बुझाने में जुट गए हैं.