चारागाह की भूमि पर फर्जी गिरदावरी काटने का आरोप , ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बीकानेर, बज्जू 26.05.20
बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में चारागाह की आवंटित भूमि पर फर्जी गिरदावरी को लेकर फुलासर ग्राम के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया कि पटवारी की मिलीभगत के चलते भूमाफियाओं ने चक 11 पीएसडी में चारागाह की 18 बीघा भूमि पर खरीद टोकन को लेकर फर्जी गिरदावरी बना दी व टोकन ऑनलाइन करवा लिया है।
ग्रामीण सुनील कुमार खीचड़ ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के चलते ग्राम की चारागाह के लिए 18 बीघा भूमि आवंटित है इस भूमि पर सरकारी खरीद तुलवाने को लेकर गोडू हल्के के पटवारी ने सिंचित भूमि के नाम से फर्जी गिरदावरी बनाकर लोगो को दे दी जिसपर उन लोगो ने खरीद के लिए ऑनलाइन भी करवा लिया । प्रशासन को इस प्रकरण के बारे में कई बार अवगत करवा दिया लेकिन कोई करवाई नही हो रही गोडू हल्के के इस पटवारी द्वारा इस हल्के में जिसकी भूमि नही है उनके नाम भी कई फर्जी गिरदावरी बना दी व अपने पी 35 रजिस्टर में भी दर्ज कर दी जबकि उक्त भूमि किसी अन्य की या चारागाह की थी जिसके चलते इस मामले की जांच की जाए ।