
12 वर्षीय मासूम हुआ लापता, कृपया ढूंढने में मदद करें
कृपया सभी ध्यान दें और सभी से अपील है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आप लोगों द्वारा पोस्ट को शेयर करने से इस बालक का पता लग सकता है और परिजनों को राहत मिल सकती है।
राजगढ़ सादुलपुर के अम्बेडकर सर्किल के पास तारानगर रोड़ पर रहने वाले काश्तकार संदीप पूनियां का मासूम बेटा 12 वर्षीय दीपांशु 1 मई की दोपहर से लापता है। यह बालक करीब दो अढ़ाई बजेअपने घर के आगे से गायब हो गया। इस बालक का अभी तक कोई पता नहीं लगा है एवं इस संबंध में राजगढ़ पुलिस थाने में भी रपट दर्ज करवा दी गई है।
यह बालक ब्राउन कलर की टी शर्ट और नीले रंग का लोवर पहने हुए हैं। जिस किसी को भी इस बालक के संबंध में कोई जानकारी हो या किसी ने इसे देखा हो तो कृपया राजगढ़ पुलिस थाने में सूचित करें अथवा नीचे दिए गए मोबाईल नम्बर पर जानकारी देकर सहयोग करें…
सम्पर्क सूत्र : 88245 12038
97999 57754