Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

2 युवकों की जान की कीमत महज 5 रुपये, जानें अजमेर के ‘कत्ल-ए-आम’ फसाद की असल जड़?

अजमेर. अजमेर के रामगंज इलाके में मंगलवार को हुए डबल मर्डर केस की असल फसाद की जड़ सामने आ गई है. यहां मटन की दुकान में खूनी जंग बॉयलर चिकन के भाव ताव को लेकर मचा था. भाव ताव का मामला भी कोई बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था. महज 5 रुपये को लेकर चिकन-मटन की दुकान में चाकू से दो युवकों को बेहरमी से काट डाल दिया गया. पुलिस को मटन विक्रेताओं के बीच भाव ताव को लेकर चल रहे विवाद की व्हाट्सऐप चैट मिली है. इस चैट से डबल मर्डर केस की असल फसाद की जड़ सामने आई है. अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस के अनुसार बॉयलर (चिकन) के भाव ताव को लेकर अजमेर में यह घमासान ब्यावर रोड स्थित किसान भवन के सामने हुआ था. यहां पाकीजा मीट शॉप पर समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच बॉयलर चिकन की रेट को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस खूनी जंग में खानपुरा के रहने वाले शाहनवाज और इमरान की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही दोनों पक्षों करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. उनमें से पांच अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
130 में ही बेचेंगे जो करना है कर लो…
अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यह विवाद बॉयलर चिकन की रेट निर्धारण को लेकर व्हाट्सऐप से शुरू हुआ था. व्हाट्सऐप के बाद यह विवाद गाली गलौच में बदला और बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दरअसल यहां बॉयलर की रेट करीब 180 रुपये चल रही है. बताया जा रहा है कि खानपुरा और देहलीगेट के व्यापारियों के बीच पांच रुपये कम करने की बातचीत हो रही थी. इस पर दोनों के बीच व्हाट्सऐप ग्रुप पर विवाद हो गया. इस बीच पाकीजा मीट व्यापारियों की तरफ से किसी ने कहा कि वे तो 130 में बेचेंगे जो करना है कर लो.

 

इमरान और शाहनवाज की मौके पर ही हो गई मौत
बस वहीं से इस विवाद ने खूनी जंग का रूप अख्तियार कर लिया. उसके देहली गेट के मीट व्यापारियों ने खानापुरा के मीट व्यापारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में मीट शॉप पर रखे छुर्रे से ही इमरान और शाहनवाज को मौत के घाट उतार दिया गया. इस खूनी जंग में हमले और बचाव में एक दर्जन मीट व्यापारी और घायल हो गए. मटन बाजार में कत्ल-ए-आम मचते ही वहां अफरातफरी मच गई और वहां तनाव के हालात हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू पाया.

 

Advertisement Box

शवों का रात को ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया
बाद में हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर रात को ही मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाया ताकि और कोई नया बखेड़ा नहीं हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से इसकी जांच पड़ताल कर रही है. वारदात स्थल पर शांति बनी हुई है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है. रामगंज थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वारदात स्थल पर पुलिस और प्रशासन पूरी निगाहें रखे हुए है. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों गुटों के बीच पूर्व में हुए विवादों की जड़ों को भी खंगाला जा रहा है.
Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें