
बड़ी खबर : 1 फरवरी से सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन पुनः शुरू होंगे
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सालासर सिद्धपीठ दर्शनों के लिए पिछले दिनों बन्द कर दिया गया है। जिसमे अब बड़ी रियायत दी गयी है। बालाजी मंदिर कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी से मन्दिर में दर्शन पुनः शुरू किए जायँगे ।
मंदिर के मुख्य पुजारी डॉक्टर नरोत्तम पुजारी ने बताया कि इसके अलावा बैठक में मन्दिर कमेटी ने नई गाइडलाइन जारी की जिसके अनुसार
भक्त मंदिर में प्रसाद, फूलमाला और नारियल और ध्वजा लेकर आना वर्जित होगा।
दर्शन के लिए कोविड की दोनो डोज लगे होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। बिना सर्टिफिकेट दिखाए लाइन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा या 72 घंटे पुरानी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
बगैर प्रमाण पत्र और बगैर मास्क के दर्शनों की लाइन में प्रवेश नहीं मिलेगा।
सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना होगा।
दर्शन से पहले हाथ सेनेटाइज करने होंगे।
श्रद्धालुओं के जूते चप्पल और सामान आदि का प्रवेश भी वर्जित होगा।
श्री बालाजी मंदिर के लिए आने वाले श्रद्धालु एंव स्थानिय नागरिक व्यवस्था में सहयोग करने की कृपा करें।