♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुरानी माईन में भरे पानी मे डूबने से 6 जनों की मौत

नसीराबाद । (पीयूष जिन्दल) सदर थाना इलाके के ब्यावर मार्ग पर बीड वाली माता के निकट बंद पड़ी पुरानी माईन में भरे पानी मे डूबने से 6 जनों की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । यह हादसा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी के शव निकाले एवं नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया ।

जानकारी के अनुसार नंदा जी की ढाणी में नवरात्रि पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी । माता की प्रतिमा को नंदा जी की ढाणी से विसर्जन के लिए लेकर नाड़ी पहुंचे थे । विसर्जन के दौरान हादसा हो गया । अचानक हुए दर्दनाक हादसे के चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई । पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, सदर थाना सीआई हेमराज सिंह, नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम बरगढ़ , उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता व नायब तहसीलदार राकेश कुमार अस्पताल की मोर्चरी पहुचे । अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने नसीराबाद अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली । मौके पर कुछ लोगों ने एक और युवक की नाडी में डूबने की आशंका जताई । जिस पर अजमेर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक नाड़ी पर पहुंचे । अजमेर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया । टीम ने माइंस में भरे पानी की नाडी में से एक और युवक का शव निकाला, जिससे मृतकों की संख्या 6 हो गईं । उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि मृतकों में जो भी चिरंजीव बीमा योजना से जुड़े होंगे, उनको पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया जाएगा । सदर थाना पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम पवन पुत्र मोहन, नंदा जी की ढाणी, राहुल पुत्र छीतरमल, नंदा जी की ढाणी नांदला, राहुल पुत्र कैलाश नंदा जी की ढाणी नांदला, लक्की पुत्र शंकर गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद ,गजेंद्र पुत्र बाबूलाल गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद, शंकर पुत्र बाबूलाल नंदा जी की ढाणी । सदर थाना पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये ।

इस घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘अजमेर में नसीराबाद क्षेत्र के नांदला गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से 5 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। ‘


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
04:14