
राजस्थान में बढ़ता कोरोना का ग्राफ, मुख्यमंत्री की पत्नी, गृहराज्य मंत्री सहित ये भी आये पॉजिटिव
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6095 नए केस मिले हैं। 2 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं। राज्य के 33 में से 10 जिलों में 100 से ज्यादा केस मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी पॉजिटिव मिली हैं। इसके अलावा गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सबसे कम केस जालोर में
राजस्थान में सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 25,088 हो गई। सबसे ज्यादा 12,238 केस केवल जयपुर में हैं, जो कुल एक्टिव केसों का 49 फीसदी है। जयपुर के अलावा जोधपुर, अलवर ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। सबसे कम 2 एक्टिव केस जालोर में मिले हैं।
दूसरा नंबर जोधपुर का
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखें तो सोमवार को सबसे ज्यादा 2749 मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं। जयपुर के बाद जोधपुर में 601, उदयपुर 324, अलवर 375, कोटा 325, अजमेर 128, बीकानेर 201, बाड़मेर 234, चित्तौड़गढ़ 180, सीकर 173 केस मिले हैं।
राजस्थान में अब तक राज्य में कोरोना के 9 लाख 82,272 केस मिल चुके हैं, जबकि 9 लाख 48,210 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 8,974 की मौत हो चुकी है।