
10वीं की छात्रा से 2 साल तक रेप, प्रेग्नेंट होने पर पता चला
रेप के बाद नाबालिग छात्रा के प्रेग्नेंट होने का मामला सामने आया है। पीड़िता से पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली के भाई ने ही दुष्कर्म किया था। सहेली के बर्थ-डे पर दोनों की मुलाकात हुई थी। जयपुर की कानोता पुलिस ने पॉस्को में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
10वीं की छात्रा है पीड़िता
15 साल की पीड़िता 10वीं की छात्रा है। पड़ोस युवक से जान पहचान बढ़ गई। आरोपी बहला-फुसलाकर नाबालिग को कानोता बांध साथ ले गया। फिर सुनसान जगह पर रेप किया।
दो साल पहले हुई मुलाकात
कानोता SHO अरुण पूनिया ने बताया कि पीड़िता की आरोपी से मुलाकात दो साल पहले हुई थी। इसके बाद आरोपी लगातार डरा-धमका कर दो साल से रेप करता रहा। एक जनवरी को बच्ची के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय लेकर गए। जहां बच्ची के गर्भवती होने का पता चला। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने आप बीती बताई।
डाॅक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस
डॉक्टरों की सूचना पर देर रात कानोता थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। बच्ची के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज कर पॉक्सो में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी डीजे का काम है। आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है।