♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आज से अगले 11 दिन तक हंसने पर होगी रोक, रहना होगा उदास

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un) का एक और अजीबोगरीब फरमान सामने आया है. तानाशाह ने देश के पूर्व नेता किम जोंग-इल (Kim Jong-il) की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर फरमान जारी करते हुए कहा है कि 11 दिनों तक मुल्क में कोई खुशी नहीं मनाएगा. राष्ट्रीय शोक के दौरान लोगों के हंसने-शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि मौजूदा तानाशाह किम जोंग-उन, किम जोंग-इल का बेटा है.

गिरफ्तार लोग वापस लौटकर नहीं आए

एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में रेडियो फ्री एशिया (RFA) के हवाले से बताया है कि तानाशाह के फरमान के तहत उत्तर कोरियाई लोगों (People of North Korea) को 17 दिसंबर को किराने का सामान खरीदने की भी अनुमति नहीं है. आदेश न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है. एक सूत्र ने बताया कि अतीत में राष्ट्रीय शोक (National Day of Mourning) के दौरान शराब पीते या किसी भी तरह का नशा करते पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जिन लोगों को ले गई, उन्हें फिर कभी किसी ने नहीं देखा.

Birthday भी नहीं कर सकते सेलिब्रेट 

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि राष्ट्रीय शोक के दौरान यदि किसी की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को जोर से रोने की इजाजत नहीं होती. साथ ही इस अवधि में जिन लोगों के जन्मदिन आते हैं, वो भी उसे सेलिब्रेट नहीं कर सकते. कुल मिलाकर पूरे 11 दिनों तक लोगों को न चाहते हुए भी ऐसे दिखाना पड़ता है, जैसे वो गमगीन हैं. पूर्व में आदेशों का उल्लंघन करने वाले फिर कभी लौटकर नहीं आए. इससे पता चलता है कि या तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया या फिर किसी जेल में मरने के लिए छोड़ दिया गया.

हर शख्स पर है Police की नजर

दक्षिण-पश्चिमी प्रांत दक्षिण ह्वांगहे के एक अन्य सूत्र ने बताया कि पुलिस को लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. राष्ट्रीय शोक के दौरान जो व्यक्ति गमगीन या उदास नजर नहीं आता, पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. ये11 दिन की अवधि पुलिस अधिकारियों के लिए भी परेशानी भरी होती है. क्योंकि यदि कोई फरमान का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उनके लिए भी जवाब देना मुश्किल हो जाता है. इस डर से अधिकारी कई-कई दिनों तक सो नहीं पाते.

गरीबों की खाने की व्यवस्था का आदेश

सूत्र ने बताया कि सिटीजन ग्रुप्स और सरकारी कंपनियों से कहा गया है कि राष्ट्रीय शोक की अवधि में गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था की जाए. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग-इल ने 1994 से 17 दिसंबर, 2011 तक शासन किया था. उनकी मौत को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हर साल पूर्व लीडर का बेटा किम जोंग-उन 11 दिनों तक जनता की खुशी को गम में बदल देता है.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000