♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रेलवे पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा।

रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए क्रिसमस व शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

09739 ढेहर का बालाजी-साईंनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर व तीन जनवरी को ढेहर का बालाजी स्टेशन से दोपहर 12ः40 बजे चलकर नागदा (रात 8ः20/8ः45), उज्जैन(10ः10/10ः20) व शुजालपुर (11ः56/11ः58) होते हुए मंगलवार दोपहर एक बजे र्साइंनगर शिर्डी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09740 साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर व चार जनवरी को साईंनगर शिर्डी से शाम 6ः30 बजे चलकर शुजालपुर (सुबह 7ः25/7ः28), उज्जैन (8ः55/9ः00) व नागदा (9ः55/10ः15) होते हुए बुधवार शाम 5ः40 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड़ व कोपरगांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

09737 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर व दो जनवरी को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3ः20 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (रात 8ः55/9ः00), नीमच (10ः00/10ः02), रतलाम (12ः20/12ः45), नागदा (1ः20/1ः25), उज्जैन (2ः25/2ः30) होते हुए मंगलवार रात 1ः00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09738 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर व चार जनवरी को हैदराबाद से दोपहर 3ः10 बजे चलकर उज्जैन (शाम 5ः05/5ः10), रतलाम (7ः05/7ः25), नीमच (9ः16/9ः18), चित्तौड़गढ़ (11ः05/11ः10) होते हुए गुरुवार सुबह 5ः25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में अजमेर, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल व सिकंदराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09737 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर व पांच जनवरी को जयपुर स्टेशन से सुबह 8ः10 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (दोपहर 2ः00/12ः05), रतलाम (5ः30/5ः40) होते हुए गुरुवार सुबह 4ः55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर व छह जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11ः15 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः50/9ः00) व चित्तौड़गढ़ (12ः50/12ः55) होते हुए शुक्रवार सुबह 7ः00 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसिराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर व दो जनवरी को अजमेर स्टेशन से सुबह 6ः35 बजे चलकर रतलाम (शाम 5ः40/5ः50) होते हुए सोमवार तड़के 04ः15 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर व तीन जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11ः15 बजे चलकर रतलाम (रात 9ः30/9ः40) होते हुए मंगलवार सुबह 9ः10 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो सेकंड एसी कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

09619 अजमेर-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर व 01 जनवरी को अजमेर से सुबह 9ः00 बजे चलकर नागदा (शाम 6ः05/6ः07), रतलाम (7ः00/7ः10) होते हुए रविवार रात 9ः45 बजे वास्का-द-गामा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09620 वास्को-द-गामा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर व तीन जनवरी को वास्को-द-गामा स्टेशन से सुबह 9ः20 बजे चलकर रतलाम (सुबह 8ः30/8ः40), नागदा (9ः58/10ः00) होते हुए मंगलवार रात 8ः00 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुड़ाल, थिवि, करमली, मड़गांव व माजोड्डे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000