प्रेरणा दायक : आडसर में स्वामी परिवार ने दहेज का विरोध करते हुए, एक रुपया नारियल में पुत्र की शादी
श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर गांव के आसुदास स्वामी हाल श्री डूँगरगढ निवासी ने अपने इकलौते पुत्र रामधन की शादी दहेज का विरोध करते हुए बिना दहेज करके मिसाल कायम की है।
दूल्हे रामधन के चाचा बिरबल स्वामी ने बताया कि दुल्हे रामधन की बारात तारानगर के सात्यूं गांव के सहीराम स्वामी के घर गई।
दहेज न लेने की शर्त पहले से तय थी फिर भी दुल्हन प्रियंका जो बीएससी बीएड है के पिता ने सगुन के रूप में नकद रुपये देने का अनुरोध किया मगर दुल्हे के पिता आसुदास स्वामी ने मात्र 1 रूपया और नारीयल ही लेकर बेटी का मान यह कहकर बढ़ाया।
और कहा कि बेटी स्वरूप दुल्हन ही उनके लिए दहेज है । समाज के लोगो एंव ग्रामीणों ने स्वामी परिवार की इस पहल की सराहना की।
दुल्हा रामधन ग्रेजूएट है व मुम्बई में स्वयं का कारोबार है आड़सर गांव के सरपंच प्रतिनिधी शिव भगवान जोशी व पूर्व सरपंच भरत कुमार नाई ने गांव के युवा रामधन के इस कदम की सराहना करते हुए बेटी का मान बढाने के लिए आभार जताया और ये भी कहा कि स्वामी परिवार के इस कदम से दहेज लोभियों को प्रेरणा मिलेगी।