
बेटे की शादी में डांस कर रही थी माँ, अचानक गिरी औऱ बेटे की गोद मे दम तोड़ दिया
अलवर जिले के चिकानी गांव में चल रहे एक शादी समारोह में दूल्हा अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था. तभी अचानक दूल्हे की मां चक्कर खाकर गिर गई और कुछ ही पलों में दूल्हे की गोद में मां ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक अलवर के चिकानी में चार फरवरी को नीरज नाम के युवक की शादी थी और घर में खुशी का माहौल था. तीन फरवरी को भात का कार्यक्रम था सभी डीजे पर डांस कर रहे थे. दूल्हे की 55 साल की मां भी डीजे प्लोर पर डांस कर रही थी और इसी दौरान मां चक्कर खाकर गिर गयी और मां ने दूल्हे की गोद में दम तोड़ दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बताया जा रहा है बेटे ने मां के अंतिम संस्कार के बाद चार तारीख को कुछ रिश्तेदारों के साथ किशनगढ़बास जाकर शादी के फेरे लिए. डॉक्टर्स का कहना है कि ये कार्डियक अरेस्ट का मामला है. जिनका पहले से कोलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ होता है. उनके तेज चलने, डांस करने या दौड़ने से ब्ल्ड का फ्लो बढ़ जाता है लेकिन नसों के सिकुड़ने से रक्त हार्ट तक नही पहुंचने से हार्ट फेल हो जाता है.