रतनगढ़: बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा
राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव भोजासर में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
लहूलुहान हालत में परिजन छोटे भाई को राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव भोजासर निवासी जगदीश ने घर पर बैठे छोटे भाई राजूराम पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन एवं पड़ोसी निजी साधन से राजूराम को अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।
मृतक के परिजनों के अनुसार घर में आरोपी की पत्नी गौमती व दो छोटी बहनें गंगा व अनु थी। झगड़े का शोरशराबा सुनकर चाची चुकी देवी मौके पर पहुंची तथा राजूराम को लहूलुहान देखकर चिल्लाने लगी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि आरोपी का उसकी छोटी बहन के साथ भी रविवार को झगड़ा हुआ था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था, जिसका अभी भी उपचार चल रहा है तथा मां उसकी देखभाल कर रही है।
वहीं, पिता पूर्णाराम की करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि जगदीश पिछले तीन दिनों से शराब के नशे में है तथा अपने ही छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।