प्रेमिका के गांव आये युवक की पीट पीटकर हत्या, शव नहर में डाला
युवती के प्रेमी की हत्या का मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सामने आया है।इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। ये तीनों आरोपी उस युवती के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिससे साथ युवक का रिलेशनशिप चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव नहर में डालने की बात स्वीकार की है। यह घटना हनुमानगढ़ जिले के धांधूसर गांव की है।
23 साल के सुरेंद्र सिंह की भोजेवाला गांव में हत्या कर शव इंदिरा गांधी नहर परियोजना में फेंक दिया गया था ऐसा SHO पवन कुमार ने बताया। हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह (23), प्रेम सिंह (27) और जीतू सिंह (30) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा।
27 नवंबर से युवक सुरेंद्र गायब था। 30 नवंबर को परिजनों ने पल्लू थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 4 दिसंबर को पुलिस ने जैतसर थाना क्षेत्र के गांव 24 एसडी की माइनर में सुरेंद्र का शव बरामद किया था। जांच-पड़ताल में सुरेंद्र का एक युवती से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई।