इश्क में पार की सरहद, पाकिस्तानी युवक को BSF ने पकड़ा
श्रीगंगानगर
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में पागल इंसान बिना अंजाम की परवाह किये बहुत कुछ कर जाता है। बड़े से बड़ा खतरा भी मोल ले लेता है। ऐसा ही मामला रविवार को भारत-पाक अंतरराष्ठ्रीय सीमा पर सामने आया। यहां एक पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ ने पकड़ा है। यह युवक सरहद पार करके भारतीय लड़की से मिलने आ रहा था।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि एक पाकिस्तानी युवक जीरो लाइन पार कर तारबंदी के पास पहुंच गया। और जैसे ही उसने तारबंदी पार करने की कोशिश की तो सायरन बज उठे। सायरन बजने के दौरान बीएसएफ के जवानों ने इस युवक को काबू कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि इस युवक को सोशल मीडिया के जरिये मुंबई की एक लड़की से प्यार हो गया और प्यार इतना बढ़ा कि यह युवक उस लड़की से मिलने के लिए सरहद पार आने की कोशिश कर बैठा और बीएसएफ के हत्थे चढ़ गया।
वीजा नहीं मिला तो तारबंदी से सरहद पार!
युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़की से पहचान के बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किये और फिर धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी। दोनों ने शादी करने का फैंसला कर लिया। युवक ने भारत का वीजा लगवाने कि कोशिश कि लेकिन वीजा नहीं लग पाया। और फिर तारबंदी पार करके भारत में घुसने कि कोशिश की।
अब पुलिस की पूछताछ
श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा के अनुसार इस युवक से बीएसएफ ने अपनी पूछताछ पूरी करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पूछताछ के बाद अब इस युवक की जेआईसी करवाई जायेगी। एसपी के अनुसार यदि युवक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में नहीं पाया गया तो उसे वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।