सर्दियों में फट रहे है गाल और होंठ तो अपनाएं ये घरेलू इलाज, चेहरे पर आएगा निखार
सर्दियों को मौसम वैसे तो अच्छा होता है। मगर यह अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आती है। सर्दी-जुकाम और खांसी इस मौसम में होना आम बात है, लेकिन सर्द हवाओं से आपके गाल और होठ भी फटने लगते है।
यहां हम आपको कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को नमी देंगे और आपकी नेचुरली ग्लोइंग बनाएंगे।
नारियल तेल (Coconut Oil)
आप सर्दियों में अपने चेहरे पर नारियल तेल की मसाज कर सकते हैं। यह आपकी स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का काम करेगा। इससे आपके गाल और होठ नहीं फटेंगे।
शहद (Honey)
कई अध्ययनों में यह साबित हो चुका है कि शहद आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल (Antimicrobial), एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के घावों को भरने का काम करते हैं। इसलिए आप सर्दियों में अपने चेहरे पर शहद अप्लाई कर सकते हैं।
देसी घी (Desi Ghee)
देसी घी भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है, यह आपकी स्किन की ड्राईनेस को मदद करने में मदद करता है।
मलाई (Cream)
मलाई भी सर्दियों में एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। आप रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं और सुबह उठकर अपने चेहरे को धो सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
1- बार-बार अपने होठो को लिक न करें
सर्दियों में जब भी आपके होठ सूखते हैं तो आप उन्हें चाटना शुरू कर देते हैं, लेकिन लार जल्दी वाष्पित हो जाती है। अपने होठों को चाटने से लार वाष्पित होने के बाद वे और भी अधिक सूख जाएंगे।
2-पानी पीते रहे
आप अपने शरीर में पानी की कमी न होने दे। इसका असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है। इसलिए बार-बार पानी पीते रहें।