♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ये कैसा प्यार – लड़की से ना सुनते ही गला काट दिया, 12वीं के छात्र ने दिया घटना को अंजाम

कहते हैं प्यार एक बहुत सुंदर एहसास है जो इंसान की जिंदगी को खूबसूरत बना देता है। लेकिन यही प्यार अगर एकतरफा हो तो वह धीरे-धीरे पागलपन बन जाता है और कई अपराधों को भी जन्म देता है।

जिसका अंजाम बड़ा ही दर्दनाक होता है। कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है। जहां एक सिरफिरे छात्रा को आशिकी का भूत ऐसा चढ़ा कि उसने एकतरफा इश्क में स्कूल में साथ पढ़ने वाली छात्रा का गला काट दिया। बता दें कि आरोपी जबरन लड़की से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन पीड़िता कई बार उसे मना कर चुकी थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।

गला कटते ही खून से सन चुकी थी लड़की
दरअसल, यह मामला मंगलवार दोपहर पाली जिले के बिठोला कलां गांव का है। जहां लंच के दौरान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी गला काट दिया। खून से लथपथ लड़की क्लास में ही गिर गई। आनन-फानन में टीचर और छात्रों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया।

अस्पताल जाकर पूछा-वो जिंदा है या मर गई
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। कुछ देर बाद वह अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से पूछने लगा कि वह जिंदा है या मर गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौक पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि छात्रा अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, उसके ठीक हो जाने और आरोपी छात्र के पकड़े जाने के बाद ही सच सामने आएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

‘आई लव यू माई वाइफ’ भी लिखा…
वहीं मामले की जानकारी देते हुए छात्रा औैर उसके परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिन से उसे परेशान कर रहा था। जबरन लड़की से फ्रेंडशिप चाहता था। जबकि वह मना कर चुकी थी, इतना ही नहीं लड़की ने अपने भाई को बुलाकर उसके समझाया भी था। लेकिन वो फिर भी नहीं माना। एक बार क्लास को बोर्ड पर ‘आई लव यू माई वाइफ’ भी लिख चुका था। वह कहता मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो जान से मार दूंगा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000