15 वर्षीया नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार
चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल मुआयना करवाया है। मामले की जांच सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई कर रहे हैं।
सदर थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पोती गांव की सरकारी स्कूल की कक्षा 10 में पढ़ती है। मंगलवार को वह स्कूल गई थी। दोपहर 1 बजे कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल के किसी काम से उसको अपने घर ले गई। जहां उसके घर में पहले से ही कोडासर जाटान निवासी भगवानाराम व सेठी बैठे थे। दोनों आरोपियों ने घर में षड्यंत्र रचकर बहला-फुसलाकर नाबालिग छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप किया। देर शाम नाबालिग ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने देर रात सदर पुलिस थाना आकर मामला दर्ज कराया।