हनुमानगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव
लगातार प्रयासों के बावजूद प्रदेशभर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बीकानेर संभाग में खतरा बरकरार है। हनुमानगढ़ में एक और पॉजिटिव सामने आया है।
जानकारी के अनुसार 10 मई को बीकानेर भेजे कुल 15 में से बचे 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि जंक्शन में सुरेशिया मोहल्ले का निवासी अभी हाल ही में दिल्ली से आया था। पीएमओ डॉ. एम.पी.शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने जानकारी दी है।