बिग्गा के जसनाथ आश्रम में जागरण व अग्नि नृत्य कल
श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव बिग्गा के जसनाथ आश्रम में जसनाथजी का जागरण एवं अग्नि नृत्य शुक्रवार को होगा।
जसनाथ आश्रम मठ के परमहंस महंत प्रेमनाथ ने बताया कि अग्नि नृत्य कलाकार प्रह्लादनाथ चिताना द्वारा अग्नि नृत्य किया जाएगा।जागरण में कलाकारों द्वारा जसनाथजी महाराज का यशोगान किया जाएगा।।शनिवार को मंदिर आश्रम में हवन व यज्ञ का आयोजन होगा जिसमें घी की आहुतियां दी जाएगी।*