बज्जू में चला कोरोना जागरूकता अभियान
*बीकानेर में हो रहे कोरोना विस्फोट को लेकर बज्जू प्रशासन हुवा सक्रिय , व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक के बाजार में निकाली गश्त*
बज्जू, बीकानेर में हो रहा लगातार कोरोना विस्फोट के चलते बज्जू उपखण्ड प्रशासन हुवा सक्रिय व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के साथ बज्जू राजस्व तहसीलदार की एक बैठक बज्जू उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार देर सांय हुई बैठक । बैठक के बाद बज्जू बाजार में कोरोना जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया ।
मंगलवार सांय को बज्जू बाजार में कोरोना जागरूकता को लेकर बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, बज्जू थानाप्रभारी वीरेन्द्रपाल सिंह बिशनोई, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कच्ची आढ़त अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, बज्जू सरपंच मंगलाराम खिलेरी, राधेश्याम पूनियां, गोपीराम गोदारा, पूनमचंद खीचड़, सुखराम गोदारा सहित व्यापारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय बैठक के बाद बाजार में गश्त के बाद लोगो को जागरूकता का संदेश देते हुवे कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की हिदायत दी । तहसीलदार हरिसिंह शेखावत ने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई समन्वय बैठक में बज्जू बाजार सुबह 9 बजे खुलने व शाम 7:30 बजे बन्द करने का निर्णय हुवा इस दौरान बाजार में गश्त करके व्यापारियों व ग्रामीणों को हिदायत दी कि बीकानेर में कोरोना का लगातार विस्फोट हो रहा है जिसके चलते बाजार में एकसाथ ज्यादा लोग एकत्रित न हो एक दूसरे से फिजिकल दूरियां रखे, मुंह पर मास्क लगाकर रखे तथा बताया कि कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की करते हुए चालान काटे जाएंगे तथा बताया कि सब लोगो की जिम्मेदारी बनती है कि इस समय लापरवाही न रखे व अपने आप को सुरक्षित रखकर देश हित मे अपना फर्ज निभाएं। घर से अतिआवश्यक कार्य हो तभी बाजार में आये बेवजह इधर उधर न घूमे । बज्जू में जागरूकता गश्त के दौरान व्यापारियों को समझाया गया ।
[yotuwp type=”videos” id=”X-MS8sEFyRU” ]