प्रदेश में 338 नए संक्रमित, मंगलवार को चूरू में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान में मंगलवार को सबसे ज्यादा 338 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। वही मंगलवार को प्रदेश में पांच रोगियों की मौत भी हुई, मंगलवार को सबसे ज्यादा डूंगरपुर ने 87, पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, बाड़मेर और सिरोही में 17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में 7, कोटा और टोंक में 5, अजमेर और चूरू में 3, झुंझुनू प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा में 2-2, अलवर, चितौड़गढ़, दौसा, झालावाड़ और धौलपुर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिला। प्रदेश में अब कुल 5845 कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है।
चूरू में मंगलवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चूरू का राजगढ़ क्षेत्र जो अब तक कोरोना से बचा हुआ था यहाँ भी मंगलवार को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये युवक चार दिन पहले दिल्ली से आया था, दूसरा पॉजिटिव सुजानगढ़ का 9 वर्षीय बालक मिला, ये बालक 14 मई को सूरत से आया था। तीसरा पॉजिटिव सरदारशहर क्षेत्र के फोगां गांव में मिला। 28 वर्षीय ये युवक 14 मई को बस से सिकंदराबाद से आया था। युवक को उसी दिन सरदारशहर की जीवीएम में क़वारेन्टीन कर दिया था।