चुरू में मिले दोनो पॉजिटिव 5 अप्रैल को सूरत से आए थे
कोरोना संक्रमण में आज आई जांच रिपोर्ट चुरू जिले को परेशान करने वाली है। आज आई जांच रिपोर्ट में चुरू शहर के दो जांच पॉजिटिव आई है। आरसीएचओ डॉक्टर सुनील जांदू ने खबर ही खबर को बताया कि दोनों पॉजिटिव 5 अप्रैल को सूरत से चुरू आये थे। और ये चुरू निवासी 34 और 53 वर्षीय संक्रमित नए वार्ड परिसिमन में वार्ड संख्या 9 और 17 के है। इनके सेम्पल कल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज आई है। डॉक्टर सुनिल जांदू ने जिले वासियों से अपने घर मे रहने और सुरक्षित रहे और सावधानी रखने की अपील की, डॉक्टर जांदू ने कहा कि बाहर से आने वालों की सूचना शीघ्र चिकित्सा विभाग और प्रशासन को देवें।