बीकानेर हाई रिस्क जॉन से बाहर, मिल सकती है अब कुछ छूट
बीकानेर कोरोना वायरस के मामले में हाई रिस्क जॉन से बाहर निकल गया है यानी ऑरेंज जॉन में परिवर्तित हो गया है। यह बीकानेर के प्रशासन, चिकित्सकों, पुलिस, वॉलिंटियरस, सेवा प्रदाताओं के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। ऐसे में संभावना है कि 3 मई के बाद कुछ चीजों में छूट जिलेवासियों को मिल सकती है। बता दें कि बीकानेर में 37 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें एक महिला की मौत हुई और बाकी सभी पॉजिटिव निगेटिव हो गए। उसके बाद आज दिनांक तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। जिसका परिणाम यह रहा है कि आज बीकानेर हाई रिस्क जॉन से बाहर निकल चुका है।