मोमासर गांव में चल रहे कोरोना रोकथाम कार्य के बारे क्या बताया जुगराज संचेती ने
मोमासर में कोरोना संक्रमण से बचाव के किये जा रहे उपायों और गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क़वारेन्टीन हरियाणा पंजाब के मजदूरों की व्यवस्था और उनके वापसी की प्रयास ने बारे में मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने एक वीडियो जारी कर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि आज एक टीम बीकानेर से आई थी और सभी मजदूरों का चेकअप करके गयी है, इनको मोमासर में आइसोलेट किये हुए 15 दिन होने को आ रहे है, इस संबंध में जिला कलेक्टर और उपखण्ड अधिकारी से भी निवेदन किया गया है कि आइसोलेट किये हुए मजदूरों को अपने गृह राज्य में भेजने की व्यवस्था की जाए। उपसरपंच के अनुसार जिला कलेक्टर ने कहा है कि इससे जुड़ी प्रक्रिया को पूरा किया जावे उसके बाद गाड़िया मंगवाने की व्यवस्था की जाएगी।
साथ मे मोमासर ग्राम के अप्रवासी जो गांव से बाहर है उनको वापस लाने के प्रयास भी जारी है। संचेती में अपने वीडियो संदेश में गांव के भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से गांव के जरूरतमन्द ओर विद्यालय में आइसोलेट मजदूरों के खाने पीने, मेडिकल, सेनेटराइज जैसी सुविधाए मिल रही है। उपसरपंच ने कन्हैयालाल जैन, गुमान मल सेठिया, मांगीलाल मघराज संचेती, पन्ना लाल नाहटा, सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सुरेंद्र पटावरी के सहयोग से सम्भव हो पाया है।